Tuesday, March 21
Advt No D1567/22

Tag: On December 18 i.e. next Sunday

18 दिसंबर यानी अगले रविवार को मेगा रैली झांकी सभी धर्म के प्रमुख होगे शामिल
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

18 दिसंबर यानी अगले रविवार को मेगा रैली झांकी सभी धर्म के प्रमुख होगे शामिल

रायपुर 18 दिसंबर को मसीही समाज निकलेगा शनिवार को क्रिसमस मेगा रैली को लेकर मसीही समाज की बैठक भी हुई। शामिल होने वाले चर्चों, संगठनों व संस्थाओं ने झांकियों के बारे में जानकारी दी। रैली में राजधानी के सभी धर्मों के प्रमुखजन व जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। रायपुर से बाहर से आने वाले प्रतिनिधियों के इंतजाम को लेकर भी चर्चा की गई। रैली सुबह 11 बजे सालेम स्कूल से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण करेगी। कैरोल गायन दल भी घर -घर प्रभु के जन्म का संदेशदेते घूम रहे हैं। आज बैरनबाजार, सेंट पॉल्स स्कूल, पुलिस लाइन पेंशन बाड़ा, विवेकानंद नगर, टैगोर नगर व शैलेंद्र नगर में गायन दल पहुंचे।...