Friday, March 29

Tag: On the instructions of the Collector

कलेक्टर के निर्देश पर एसी ट्रायबल ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के पालक समिति और निगरानी समिति की बैठक ली
कवर्धा, खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, दुर्ग

कलेक्टर के निर्देश पर एसी ट्रायबल ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के पालक समिति और निगरानी समिति की बैठक ली

पालकों ने कहा-छात्रावास अथवा विद्यालय में सकारात्मक वातावरण तैयार करने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए समझाएंगे पालक एवं निगरानी समिति ने छात्रावास और विद्यालय में विभिन्न व्यवस्था सुधार करने के लिए सुझाव और आग्रह किया कवर्धा, 15 मार्च 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर आज संयुक्त कलेक्टर एवं आदिम जाति विकास विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त डॉ. मोनिका कौड़ो ने बोड़ला विकासखंड के ग्राम तरेगांव जंगल में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के पालक एवं निगरानी समिति की बैठक ली। बैठक में पालक एवं निगरानी समिति के सदस्यों ने सोशल मीडिया में वायरल हुए संस्थान की विडियों के प्रति निंदा प्रस्ताव पारित की साथ ही इस तरह की घटना पुर्नावृत्ति न हो इसके लिए छात्रावास अधीक्षक की जावबदेही तय करते हुए उनके विरूद्ध ठोस कार्यवाही करने की मांग की गई। बैठक में छात्रावास के बच्चों को समझाईश देने, छात...
कलेक्टर के निर्देशन पर एसडीएम के टीम ने क्षेत्र के स्कूलों में दबिस देकर अनुपस्थित शिक्षकों के ऊपर कार्यवाही करने का अनुशंसा खण्ड शिक्षा अधिकारी को दी।
कोंडागांव, खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश

कलेक्टर के निर्देशन पर एसडीएम के टीम ने क्षेत्र के स्कूलों में दबिस देकर अनुपस्थित शिक्षकों के ऊपर कार्यवाही करने का अनुशंसा खण्ड शिक्षा अधिकारी को दी।

एसडीएम का जाँच उपरांत शिक्षको में खलबली मची- जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी कोंडागांव को भेजा। केशकाल- जिला कलेक्टर कोण्डागांव श्री दीपक सोनी को क्षेत्रवासियों के द्वारा लगातार क्षेत्र में संचालित स्कूलों में पदस्त शिक्षकों के अनुपस्थिति से क्षेत्र के बच्चों के उज्वल भविष्य पर पड़ने को लेकर शिकायत जनदर्शन में प्राप्त शिकायत को कलेक्टर जिला कोंडागांव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला अंतर्गत कार्यरत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश मिलने पर श्री शंकर लाल सिंहा एसडीएम केशकाल द्वारा दिनांक 10/12/2022 को जांच टीम में आशुतोष शर्मा तहसीलदार तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी व खण्ड स्त्रोत समन्वयक के सयुक्त जांच टीम बनाकर केशकाल क्षेत्र के विभिन्न शासकीय स्कूलों में पहुंचकर पदस्थ शिक्षकों के बारे में जानकारी लेने पर विभिन्न स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का अनुपस्थिति पाया गया...