Friday, March 31
Advt No D1567/22

Tag: PM congratulates Argentina on becoming FIFA World Cup champions

प्रधानमंत्री ने फीफा विश्व कप चैम्पियन बनने पर अर्जेन्टीना को बधाई दी
खास खबर, देश-विदेश

प्रधानमंत्री ने फीफा विश्व कप चैम्पियन बनने पर अर्जेन्टीना को बधाई दी

प्रधानमंत्री ने फीफा विश्व कप में जोरदार प्रदर्शन करने के लिये फ्रांस को भी बधाई दी नई दिल्ली (IMNB). प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने फीफा विश्व कप चैम्पियन बनने पर अर्जेन्टीना को बधाई दी है। श्री मोदी ने फीफा विश्व कप में जोरदार प्रदर्शन करने के लिये फ्रांस को भी बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया हैः “इस मैच को भी अत्यंत रोमांचक फुटबाल मैच के रूप में याद किया जायेगा! #FIFAWorldCup चैम्पियन बनने पर अर्जेंटीना को बधाई! पूरे टूर्नामेंट में वे लोग दमदार तरीके से खेले। अर्जेंटीना और मेसी के लाखों भारतीय प्रशंसक इस शानदार जीत का आनन्द मना रहे हैं। @alferdez” “#FIFAWorldCup में जोरदार प्रदर्शन करने के लिये फ्रांस को बधाई! उन्होंने भी फाइनल तक पहुंचने में अपने कौशल और खेलभावना से फुटबाल प्रेमियों का दिल जीत लिया...