केशकाल थाना में दो अलग-अलग घटना में अपराधिक मामला कायम पुलिस जांच मे जुटी
पहला घटना में बाईक सवार को टक ने ठोकर मारने व युवा का मृत्यु पिता गंम्भीर रुप से घायल व दुसरे घटना में रात में कुआं में गिरने से युवक की मृत्यु
केशकाल- पुलिस थाना अंर्तगत NH-30 मेमन पेट्रोल पंप के सामने ग्राम सिंगनपुर में घटना दिनांक 12/12/2022 जगदलपुर से लोहा गिटटी भर कर रायपुर तरफ जा रही ट्रक क्रमांक CG18 H 1707 ने बाइक सवार को बचाते हुए ठोकर मारते हुए पलट गए जिस पर बाईक सवार युवक फूलसिंग नरेटी पिता मंगल राम नरेटी उम्र 28 वर्ष ग्राम निवासी रांधा का घटना स्थल पर मृत्यु हुआ मृतक के पिता मंगल राम नरेटी उम्र 50 वर्ष है, जो बाईक के पीछे बैठे सवार व्यक्ति के सिर में गम्भीर चोट लगने पर गम्भीर रूप से घायल मंगल राम वट्टी को केशकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया यहां से प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर अवस्था को देखते हुए केशकाल से जिला अस्पताल कांकेर रिफर किया गया इस घटना के उपरान्त ...