Sunday, March 26
Advt No D1567/22

Tag: Praful Camaro Block Education Officer inspected various schools in Keshkal region and gave various instructions to the head teachers of the government.

शिक्षा के गणवक्ता पर प्रफुल कैमरो खण्ड शिक्षा अधिकारी ने केशकाल क्षेत्र के विभिन्न स्कूलो का निरिक्षण कर प्रधान अध्यापकों को शासन के विभिन्न निर्देश दी
कोंडागांव, खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश

शिक्षा के गणवक्ता पर प्रफुल कैमरो खण्ड शिक्षा अधिकारी ने केशकाल क्षेत्र के विभिन्न स्कूलो का निरिक्षण कर प्रधान अध्यापकों को शासन के विभिन्न निर्देश दी

केशकाल - विकासखण्ड केशकाल अन्तर्गत संचालित विभिन्न शासकीय स्कूलों में जाकर दिनांक 01/12/2022 प्रफुल कैमरो खण्ड शिक्षा अधिकारी केशकाल द्वारा अपने अधिनस्थ मारी  क्षेत्र के कुंए मारी हाई स्कूल एवं बावनी मारी प्रा.शा. के अलावा कन्या मा.शा. मुगबाड़ी एवं अन्य स्कूलों में पहुँचकर शिक्षा पर गुणवक्ता व बेहतर बनाने के उदेश्य से शासन के आदेश निर्देश के तहत व जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश के तहत क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में पहुँचकर स्कूल के प्रधान अध्यापक एवं स्कूल बच्चों से रूबरू होकर प्रधान अध्यापक को शिक्षा में गुणवक्ता लाने के संबंध में निर्देश दिया है। क्षेत्र के उपरोक्त स्कूलों में पहुँचकर स्कूल में संचालित शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के निदेश दिया है। उपरोक्त जानकारी प्रफुल कैमरो ने मिडिया से चर्चा करते हुए बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी कोण्डागांव के निर्देश के तहत जल्दी से जल्दी केशकाल वि...