कांपा में गौमाता के साथ हुई अमानवीय घटना की जाँच कें लिय पहुंचे राम सुंदर दास जी
कवर्धा - - कबीरधाम जिले से लगभग 8 किलोमीटर दूर सरोधा देखे पास कांपा में गौ माता के सांथ जघन्य कृत्य गांव के कुछ व्यक्तियों ने किया गाय की आंखों में योनि में मिर्च डाल के अमानवीय कृत्य हुआ जो अक्षम्य है । कानूनके तहत कार्यवाहीनकरके उनको जेल भेज दिया गया है । गाय को देखने पर वे आज भी सहमी हुई है । तकलीफ में उनकी स्थिटी को देख कर आंख आंसू आ गये । इस प्रकार के कृत्य दुखद है जनजागृति के लिए कार्य किये जायेंगे ।
गौ माता को लेकर राजनीति करने वाले निंदा प्रस्ताव तक नही ला पाए
माता है किसी को भी राजनीति नही करना चाहिए । पूरे समाज को जनजागृति लानी चाहिए ।
रिपोर्ट करवाने वालो को सुरक्षा प्रदान की जाएगी । पुलिस की कार्यवाही से आयोग सन्तुष्ट है । सड़क पे बैठने वाले गौवंश किसके है हमारे आपके ही है उन्हें घर मे रखने के लिए जागृति जरूरी है ताकि दुर्घटना से बचाव हो सके ।
धार्मिक भावना भी गौ माता की सेवा...