*भगवा का अपमान करने वाले सीधे लफ्जो में शिवसेना नेता की चेतावनी*
रायपुर -इन दिनों अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर विभिन्न माध्यमों के द्वारा हिन्दु धर्म और संस्कृति को निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि इस विश्व में हिन्दु ही सबसे ज्यादा सहिष्णु हैं किन्तु अब यह सब बर्दाश्त के बाहर होता जा रहा है और इसका भयंकर विरोध किया जावेगा। इसी कड़ी में शाहरूख खान की आगामी रिलीज "पठान" नामक चलचित्र में, इसमें नायिका दीपिका पादुकोण को भगवा रंग की अश्लील ड्रेस में दिखाया गया है और गीत के बोल से भगवा रंग की बेइज्जती का कुत्सित प्रयास किया गया है, दीपिका पादुकोण यूं भी टुकड़े-टुकड़े गैंग की स्लीपरसेल है और गाहेबगाहे देशविरोधी कार्यक्रमों / प्रर्दानों में सशरीर हिस्सा लेती है और शाहरूख खान तो ड्रग पेंडलर भी है। हमारी प्रदेश के समस्त मॉल में स्थित स्क्रीन्स के संचालकों को चेतावनी है कि इस दृश्य को हटायें बगैर या गाने को हटाये बगैर यदि यह चलचित्र प्रदर्शित होता है तो हम प्...