Wednesday, March 22
Advt No D1567/22

Tag: The collector gave advice to the villagers to run the units established in Kulgaon in a better way.

कुलगांव में स्थापित इकाईयों को बेहतर ढ़ंग से संचालित करने कलेक्टर ने दी ग्रामीणों को समझाईश
कांकेर, खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश

कुलगांव में स्थापित इकाईयों को बेहतर ढ़ंग से संचालित करने कलेक्टर ने दी ग्रामीणों को समझाईश

उत्तर बस्तर कांकेर 15 दिसम्बर 2022 :- कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला, वन मण्डाधिकारी जावध श्रीकृष्ण और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल ने आज कांकेर विकासखण्ड के गांधी ग्राम कुलगांव पहुंचकर वहॉ संचालित विभिन्न ईकाइयो में संलग्न महिला स्व-सहायता समूहों के सदस्यों तथा ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें सभी ईकाइओं का बेहतर क्रियान्वयन कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया।  ग्रामीणों को समझाईश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि यहॉ स्थापित सभी इकाइयों को अच्छे ढ़ंग से संचालित करते हुए इसे लाभप्रद बनाये, जिससे यहॉ के लोगों को रोजगार मिले। उन्होंने गांधी ग्राम कुलगांव में स्थापित मछली आहार निर्माण इकाई, केज सिस्टम द्वारा अण्डा उत्पादन, आटा चक्की, मशरूम उत्पादन इकाई, धान मसाला एवं दाल मिल इकाई, कोसा धागा निर्माण सह प्रशिक्षण इकाई, हथकरधा वस्त्र निर्माण प्रशिक्षण इकाई, मछली उत्पादन इकाई...