Thursday, April 25

Tag: The collector took a meeting of the nodal officers of Gothans

कलेक्टर ने ली गौठानों के नोडल अधिकारियों की बैठक
कांकेर, खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश

कलेक्टर ने ली गौठानों के नोडल अधिकारियों की बैठक

उत्तर बस्तर कांकेर 04 जनवरी 2023 :- कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल ने विकासखण्ड चारामा के गौठानों के नोडल अधिकारियों और ग्राम पंचायत सचिवों की मंगलवार को बैठक लेकर गोबर खरीदी और उससे वमीकम्पोस्ट का निर्माण एवं उसके विक्रय की समीक्षा करते हुए सभी सचिवों को बेहतर कार्य करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन प्रत्येक गौठान में कम से कम 30 क्विंटल गोबर की खरीदी होनी चाहिये तथा उससे वर्मी कम्पोस्ट बनाया जाना चाहिए, 100 क्विंटल गोबर में 40 क्विंटल वमीकम्पोस्ट का निर्माण होना आवष्यक है। सभी नोडल अधिकारियों को सप्ताह में कम से  कम दो से तीन दिन गौठानों का निरीक्षण करने  के निर्देश देते हुए  उन्होंने कहा कि जो भी गोबर खरीदी कर रहे है, उनका रख-रखाव  एवं संधारण ठीक ढंग से किया जावे। छत्तीसगढ़ शासन की यह प्राथमिकता वाली योजनाओं में शाम...