Thursday, April 25

Tag: The future of nomadic and garbage pickers started to improve

संवरने लगा घुमंतू और कचरा बीनने वाले बच्चों का भविष्य
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

संवरने लगा घुमंतू और कचरा बीनने वाले बच्चों का भविष्य

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में ‘बाल जतन अभियान‘ का परिणाम  दस और घुमंतू बच्चों का स्कूलों में दाखिला 15 दिसंबर को रायपुर, 13 दिसम्बर 2022/ छत्तीसगढ़ के उत्तर-पश्चिम में स्थित सीमावर्ती नवगठित जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में घुमंतू और कचरा बीनने वाले बच्चों की बे-रंग जिन्दगी में रंग भरने और उनके अंधकारमय भविष्य को रोशन करने का प्रयास अब धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर जिला प्रशासन द्वारा संचालित ‘बाल जतन अभियान‘ के अंतर्गत तीन बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराकर उनके शिक्षा-दीक्षा का प्रबंध सुनिश्चित किया गया है। कलेक्टर श्री पी.एस. ध्रुव ने बताया कि बीते 20 दिनों से जिले में इस अभियान के तहत घुमंतू और कचरा बीनने वाले बच्चों के सर्वेक्षण में 10 और बच्चे मिले है, जिनका दाखिला 15 दिसंबर को उनके रहवास के समीप के स्कूलों में कराया जाएगा। इसक...