Friday, March 24
Advt No D1567/22

Tag: the husband strangled the dead body in a sack and threw it 50 km away

देवर ने पैर पकड़े, पति ने घोंटा गला:लाश बोरे में भरकर 50 km दूर फेंकी, सास से कहा- आपकी बेटी कहीं चली गई
खास खबर, देश-विदेश

देवर ने पैर पकड़े, पति ने घोंटा गला:लाश बोरे में भरकर 50 km दूर फेंकी, सास से कहा- आपकी बेटी कहीं चली गई

अमरोहा के रुखसार मर्डर केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। रुखसार को मारने में पति के साथ उसका देवर भी शामिल था। पुलिस पूछताछ में रुखसार के पति अनवर ने पूरी वारदात कबूल कर ली है। उसने पुलिस को बताया कि उसके छोटे भाई दानिश ने रुखसार के पैर पकड़े, जबकि उसने रस्सी से पत्नी का गला घोटा था। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने में भी दोनों शामिल थे। वारदात से पहले बेकरी संचालक अनवर ने पत्नी के साथ संबंध बनाए थे। अनवर ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया है कि उसने जब दोबारा पत्नी के साथ संबंध बनाने की कोशिश की तो वो चिक-चिक करने लगी। इसी से खफा होकर उसने बीवी को मार डाला। ये भी बताया कि रुखसार ने अपने भाई मोहसिन के साथ मिलकर कई बार उसकी बेइज्जती की थी। वारदात के बाद अनवर ने रुखसार के शव को बोरे में पैक करके घर से 50 किमी दूर मुरादाबाद के रतूपुरा गांव के जंगल में ठिकाने लगाया। इसके बाद सास से जाकर बोल...