Friday, April 19

Tag: The hypocrisy of Tamil love takes the banks of the Ganges (Article: Badal Saroj)

गंगा किनारे हिलोरें लेता तमिल प्रेम का पाखंड (आलेख : बादल सरोज)
खास खबर, देश-विदेश, लेख-आलेख

गंगा किनारे हिलोरें लेता तमिल प्रेम का पाखंड (आलेख : बादल सरोज)

पिछले सप्ताह बनारस में गंगा किनारे, तमिलनाडु से चुन–चुनकर बुलाये गए 2500 अपनों के बीच बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि "काशी भारत की सांस्कृतिक राजधानी है, जबकि तमिलनाडु और तमिल संस्कृति भारत की प्राचीनता और गौरव का केंद्र है।" उन्होंने बताया कि "संस्कृत और तमिल दोनों सबसे प्राचीन भाषाओं में से एक हैं, जो अस्तित्व में हैं। तमिल की विरासत को संरक्षित करने और इसे  समृद्ध करना 130 करोड़ भारतीयों की जिम्मेदारी है। अगर हम तमिल की उपेक्षा करते हैं तो हम राष्ट्र का बहुत बड़ा नुकसान करते हैं और अगर हम तमिल को प्रतिबंधों में सीमित रखते हैं, तो हम इसे बहुत नुकसान पहुंचाएंगे। हमें भाषाई मतभेदों को दूर करने और भावनात्मक एकता स्थापित करने के लिए याद रखना होगा।" वे वाराणसी में एक महीने तक चलने वाले 'काशी तमिल संगमम'' का उद्घाटन करते हुए यह सब अच्छी बातें बोल रहे थे। इतना ही नहीं, इसी ...