Sunday, March 26
Advt No D1567/22

Tag: the lives of the villagers are in danger

गोदवारी इस्पात के माइनिग विस्फोट से ग्रामीण जन जीवन खतरे में गांव में पहुंच रहे उछलकर पत्थर शिव सेना ने दी चेतावनी सुरक्षा मानकों का नही किया जा रहा पालन
कांकेर, खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

गोदवारी इस्पात के माइनिग विस्फोट से ग्रामीण जन जीवन खतरे में गांव में पहुंच रहे उछलकर पत्थर शिव सेना ने दी चेतावनी सुरक्षा मानकों का नही किया जा रहा पालन

भानुप्रतापपुर, शिवसेना नेता सुखचंद मंडावी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि भानूप्रतापपुर ब्लाक के ग्राम कच्चे में स्थित आरी डोंगरी लौह अयस्क खदान में लीज धारक गोदावरी इस्पात कंपनी द्वारा सुरक्षा नियमों का कोई पालन नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है कच्चे आरी डोंगरी माइंस में लीज धारक गोदावरी स्पात द्वारा बारूदी सुरंग विस्फोट किया जा रहा है। जिसके कारण वहां से पत्थर उड़कर रहवासी क्षेत्र में गिर रहे हैं। जिससे आम जनता के जान माल का खतरा बना हुआ है ।वहीं दूसरी ओर बारूदी सुरंग विस्फोट के कारण खदान क्षेत्र के आसपास घरों में दरार आ गई है। जिसके कारण लोगों का वहां रहना मुश्किल हो गया है। वहां रहने वाले घर वालों को हर समय जान का खतरा बना हुआ है।आम जनता एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कई बार कंपनी से सुरक्षा मानकों का पालन करने का मांग किया जा रहा है किंतु कंपनी ऐसी है कि उसके...