Tuesday, March 21
Advt No D1567/22

Tag: the mother inaugurated it.

*किसान सभा की मांग पर शहीद कमलेश की प्रतिमा का हुआ जीर्णोद्धार, मां ने किया लोकार्पण*
कोरबा, खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश

*किसान सभा की मांग पर शहीद कमलेश की प्रतिमा का हुआ जीर्णोद्धार, मां ने किया लोकार्पण*

  बांकी मोंगरा (कोरबा)। छत्तीसगढ़ किसान सभा की मांग पर एसईसीएल के गेवरा प्रबंधन द्वारा कटघोरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कटकिडबरी में स्थापित अमर शहीद कमलेश कुमार कंवर की प्रतिमा का जीर्णोद्धार किया गया है, जिसका लोकार्पण शहीद की मां अमृत बाई कंवर के हाथों फीता काटकर और "शहीद कमलेश कंवर - अमर रहे" के गगनभेदी नारे के बीच किया गया। किसान सभा नेताओं की उपस्थिति में हुए लोकार्पण कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीण भी शामिल थे। उल्लेखनीय है कि 26 अप्रेल 2007 को कांकेर जिले के दुर्गूकोदल विकासखंड के अंतर्गत ग्राम मिचगांव में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में बहादुरी के साथ लड़ते हुए वे शहीद हुये थे। उनकी शहादत के बाद गांव में उनकी प्रतिमा स्थापित की गई थी, जो उचित देखरेख के अभाव में जर्जर हो गई थी। इस प्रतिमा के जीर्णोद्धार के लिए किसान सभा पिछले एक साल से अभियान चला रही थी, जिसके बाद एसईसीएल प्रबंधन ...