Tuesday, March 21
Advt No D1567/22

Tag: The work of making the unpaved road of Vananchal hilly area Kuenmari a paved road is in full swing

वनांचल पहाड़ी क्षेत्र कुएंमारी की कच्ची सड़क को पक्की सड़क बनाने का कार्य जोरो पर WBM कार्य पर दुसरी परत कार्य प्रारंभ
कोंडागांव, खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश

वनांचल पहाड़ी क्षेत्र कुएंमारी की कच्ची सड़क को पक्की सड़क बनाने का कार्य जोरो पर WBM कार्य पर दुसरी परत कार्य प्रारंभ

सड़क मार्ग की निर्माण कार्यो की जायजा लेने अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक शोभराज अग्रवाल कुएंमारी पहुँचे- क्षेत्रवासियों में सड़क बनने को लेकर खुशी की लहर केशकाल  - जिला कोण्डागांव अन्तर्गत विकासखण्ड केशकाल के पहुँचविहिन पहाड़ी कच्ची सड़क मार्ग कुए मारी मार्ग पर स्थित  ग्राम मारी क्षेत्र में लम्बे समय से कच्ची सड़क के कारण क्षेत्रवसियों में आक्रोश बढ़ने के साथ इस मार्ग पर डामरीकरण कर पक्की सड़क बनाने के क्षेत्रवासियों के पुराने मांग पर विराम लगाते हुए राज्य सरकार द्वारा केशकाल के बटराली से लेकर कुएंमारी तक की 25 किमी सड़क मार्ग जो १३ गाँव से जुदा हुआ है पक्की सड़क बनाने की स्वीकृति देते हुए इस मार्ग पर ठेकेदार द्वारा वर्षा मौसम प्रारंभ होते ही गिट्टी बिछाने का कार्य प्रारंभ किया गया था किन्तु  गिट्टी बिछाने के बाद भारी वर्षा के चलते एवं भानुप्रतापपुर के उपचुनाव व धान कटाई को देखते हुए सड़क निर्माण कार्य...