Wednesday, March 22
Advt No D1567/22

Tag: to the lowest level in 21 months.

नवंबर में थोक महंगाई दर में आश्‍चर्यजनक रूप से कमी देखी गई है, 21 महीने का सबसे निचला स्‍तर है.       
खास खबर, देश-विदेश

नवंबर में थोक महंगाई दर में आश्‍चर्यजनक रूप से कमी देखी गई है, 21 महीने का सबसे निचला स्‍तर है.      

21 महीने के निचले स्‍तर पर आई थोक महंगाई दर, नवंबर में 5.85 फीसदी पर रही   नवंबर में थोक महंगाई दर में आश्‍चर्यजनक रूप से कमी देखी गई है. यह घटकर 5.85 प्रतिशत के स्‍तर पर आ गई है जो 21 महीने का सबसे निचला स्‍तर है. कॉमर्स मिनिस्‍ट्री ने आज थोक महंगाई दर के आंकड़े जारी किए हैं. दो महीने पहले थोक महंगाई दर (WPI Inflation) 10.55 प्रतिशत के स्‍तर पर थी और नवंबर में इसमें 4.70 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. अक्टूबर महीने में थोक महंगाई दर 8.39 फीसदी रही थी तो एक पूर्व नवंबर 2021 में थोक महंगाई दर 14.87 फीसदी थी. कॉमर्स मंत्रलाय की ओर से बुधवार जारी किए गए आंकड़ें के अनुसार, महीने दर महीने WPI index में परिवर्तन हुआ है. अक्टूबर में WPI index में 0.39 फीसदी की ग्रोथ देखी गई थी, लेकिन वहीं नवंबर में 0.26 फीसदी की कमी आई है. नवंबर माह मे गिरावट का मुख्य वजह खाद्य वस्तुएं, बुनियादी धातु,...