Sunday, March 26
Advt No D1567/22

Tag: Upasane received the rally

क्रिसमस सदभावना रैली में जन सैलाब उमड़ा – सत्यनारायण, विकास उपाध्याय, छाबड़ा, श्रीचंद, उपासने ने की रैली की अगवानी
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

क्रिसमस सदभावना रैली में जन सैलाब उमड़ा – सत्यनारायण, विकास उपाध्याय, छाबड़ा, श्रीचंद, उपासने ने की रैली की अगवानी

- बिशपों की अगुवाई में जुटे सर्व धर्म गुरु, महंत - मौलाना ने भी भेजा संदेश रायपुर। ख्रीस्त जन्मोत्सव पर रविवार को मसीही समाज की सर्व धर्म सदभावना मेगा रैली में जनसैलाब उमड़ा। सभी धर्म गुरुओं की अगुवाई में रैली में लगभग पचास संगठनों व चर्चों के करीब दस हजार लोग जुटे। संगीत की धुन पर क्रिसमस करौल नाचते -गाते, झूमते हुए भाईचारे व प्रभु यीशु के उद्धारकर्ता के रूप में जन्म लेने का संदेश दिया। मेगा रेली की अगुवाई आर्च बिशप द राइट रेवरेंड विक्टर हैनरी ठाकुर व बिशप द राइट रेवरेंड अजय उमेश जेम्स ने की। अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा ने सिविल लाइन में रैली की अगवानी की। इसी तरह स्टेशन रोड गुरुद्वारा के अध्यक्ष निरंजन सिंह खनूजा, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र छाबड़ा, हरजीत सिंह खनूजा आदि के चर्च परिसर से ही रैली में शामिल हुए। मुस्लिम समाज के धर्मगुरु मौलाना मोहम्मद अली फारूखी के सं...