Sunday, March 26
Advt No D1567/22

Tag: Vidya Mitan teachers congratulated with a sad heart on the completion of four years of the government

विद्या मितान शिक्षकों ने सरकार के चार वर्ष पूरा होने पर दुखी मन से दिया बधाई
कोंडागांव, खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश

विद्या मितान शिक्षकों ने सरकार के चार वर्ष पूरा होने पर दुखी मन से दिया बधाई

केशकाल - 17 दिसंबर  दिन शनिवार को विद्या मितान अतिथि शिक्षक कल्याण संघ जिला कोंडागांव की बैठक आयोजित किया गया । आयोजित जिला स्तरीय बैठक में पदाधिकारीगंण एवं सक्रिय सदस्यजन सहभागी बने। बैठक मे सर्वप्रथम  प्रदेश में सत्तासीन  कांग्रेस के 4 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई देते उपलब्धिभरे यशस्वी भविष्य की शुभकामना व्यक्त किया गया । जिसके वर्तमान सरकार के 4 वर्ष के कार्यकाल में विद्या मितानों के लिए सरकार ने क्या किया इस पर विचार विमर्श करते समीक्षा किया गया ।  नियमितिकरंण न होने से दुखी और अपने भविष्य को लेकर चिंतित विद्या मितान अतिथी शिक्षकों का कहना था की  प्रदेश की बागडोर संभालकर सत्ता पर 4 वर्ष आसीन होने के बाद भी हम विद्या मितान अतिथि शिक्षकों के लिये सरकार ने कुछ भी नहीं किया । समय समय पर मुख्यमंत्री बस दिलाशा देकर चुप कराते रहे पर हकिकत में जो हमें चाहिये वह नहीं दिया । जिस तरह से बच्चों को मा...