गुलाम मोहम्मद को ठोकर मारकर भागने वाले अज्ञात बोलेरो एवं आरोपी को घटना के एक महीने के बाद जगदलपुर से गिरफ्तार व पकड़कर जेल भेजा गया
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जाँच टीम गठित कर 300 से अधिक सी.सी. टीवी की फुटेज के बाद पुलिस को मिली कामयाबी
केशकाल – नगर पंचायत केशकाल अंतर्गत सुभाष चौक निवासी गुलाम मोहम्मद उम्र २१ वर्ष घटना दिनांक 16/11/2022 की रात्रि 10:30 बजे मृतक युवक खाना खाकर राष्टीय राजमार्ग एन.एच. - 30 नगर के जगदीश मॉल के पास सड़क पर पैदल टहलते हुए जाते वक्त कोंडागांव के तरफ से आ रही अज्ञात बोलेरो वाहन से बुरी तरह ठोकर मारने के चलते गंभीर अवस्था में घायल युवक गुलाम मोहम्मद को शासकीय अस्पताल केशकाल लाया गया इलाज के दौरान युवक की दर्दनाक मृत्यु हुआ घटना के बाद अज्ञात बोलेरो वाहन घटना स्थल से फरार होने के बाद बस स्टैंड में सड़क किनारे खड़ी दो पहिया वाहन को ठोकर मरते हुए फरार हो गया पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक परिवारजनों द्वारा घटना की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराया गया जिसपर पुलिस थान...