Monday, March 27
Advt No D1567/22

Tag: White Gift Sunday Worship at St Paul’s Cathedral

यीशु का पैगाम का मंचन,सेंट पॉल्स कैथेड्रल में वाइट गिफ्ट संडे (श्वेत दान) की आराधना हुई
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

यीशु का पैगाम का मंचन,सेंट पॉल्स कैथेड्रल में वाइट गिफ्ट संडे (श्वेत दान) की आराधना हुई

रायपुर। सेंट पॉल्स कैथेड्रल में वाइट गिफ्ट संडे (श्वेत दान) की आराधना हुई। समाजजनों द्वारा दिए दान व उपहारों को अब जरूरतमंदों में शनिवार को वितरित किया जाएगा, ताकि उन्हें भी बड़े दिन की खुशी नसीब हो सके। आराधना की धार्मिक प्रक्रिया पादरी अजय मार्टिन ने पूरी की। संदेश महिला सभा अध्यक्ष मंजुला लिविंगस्टोन ने दिया। उन्होंने अपने दान परमेश्वर को कैसे देना है इस पर सीख दी। संचालन सचिव ज्ञानमानी पॉल ने किया। इस अवसर पर एक नाटक का मंचन किया गया जिसमें मरियम की भूमिका मीनू दास, यूसुफ नीला मुंडु, स्वर्गदूत, शीला जॉन, मंजू वाणी, नीरजा पॉल, स्वाती दास, रुचि धर्मराज, आशा मसीह, रानिता मसीह थे। गरड़िए अलका मसीह, दिशी बाला, कमला अहसान, डेविड, मधु फ्रैंकलिन थे। माता की भूमिका रतनाचारी, पिता अनीता दास, सराय मालिक संध्या शैमुएल थे। नाटक का शीर्षक येशु का पैगाम था। 18 दिसंबर को राजधानी में होने वाली म...