Tuesday, March 21
Advt No D1567/22

Tag: who lost her family in the Kumhari flyover accident

कुम्हारी फ्लाईओवर हादसे में अपने परिजनों को खो चुकी अन्नू को पंद्रह लाख रुपए प्रदान करेगी कंपनी, प्रशासन ने कंपनी को दिये निर्देश
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, दुर्ग

कुम्हारी फ्लाईओवर हादसे में अपने परिजनों को खो चुकी अन्नू को पंद्रह लाख रुपए प्रदान करेगी कंपनी, प्रशासन ने कंपनी को दिये निर्देश

- कंपनी की लापरवाही से गई परिजनों की जान, कलेक्टर एवं एसपी ने रायल इंफ्रा कंपनी से चर्चा कर बच्ची की जिम्मेदारी उठाने कहा दुर्ग 14 दिसंबर 2022/ कुम्हारी फ्लाईओवर हादसे में अपने परिजनों को खो चुकी अन्नू देवांगन की पढ़ाई लिखाई एवं अन्य जरूरतों के लिए फ्लाईओवर का निर्माण कर रही कंपनी रायल इंफ्रा पंद्रह लाख रुपए की राशि प्रदान करेगी। कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं एसपी डा. अभिषेक पल्लव ने इस संबंध में कंपनी के प्रबंधन से चर्चा की और उन्हें बच्ची की परवरिश की जिम्मेदारी उठाने कहा। अधिकारियों ने प्रबंधन से कहा कि फ्लाईओवर के निर्माण की अनुबंध शर्तों में सुरक्षा संबंधी सभी बातों का पूरा ध्यान रखना शामिल था। कंपनी ने इस पर लापरवाही की जिससे यह गंभीर हादसा हुआ। इस हादसे में बच्ची ने अपने माता-पिता को खो दिया और अब उसके सामने परवरिश की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। इसके लिए उसके परवरिश का खर्...