Friday, April 19

वनांचल पहाड़ी क्षेत्र कुएंमारी की कच्ची सड़क को पक्की सड़क बनाने का कार्य जोरो पर WBM कार्य पर दुसरी परत कार्य प्रारंभ

सड़क मार्ग की निर्माण कार्यो की जायजा लेने अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक शोभराज अग्रवाल कुएंमारी पहुँचे- क्षेत्रवासियों में सड़क बनने को लेकर खुशी की लहर

केशकाल  – जिला कोण्डागांव अन्तर्गत विकासखण्ड केशकाल के पहुँचविहिन पहाड़ी कच्ची सड़क मार्ग कुए मारी मार्ग पर स्थित  ग्राम मारी क्षेत्र में लम्बे समय से कच्ची सड़क के कारण क्षेत्रवसियों में आक्रोश बढ़ने के साथ इस मार्ग पर डामरीकरण कर पक्की सड़क बनाने के क्षेत्रवासियों के पुराने मांग पर विराम लगाते हुए राज्य सरकार द्वारा केशकाल के बटराली से लेकर कुएंमारी तक की 25 किमी सड़क मार्ग जो १३ गाँव से जुदा हुआ है पक्की सड़क बनाने की स्वीकृति देते हुए इस मार्ग पर ठेकेदार द्वारा वर्षा मौसम प्रारंभ होते ही गिट्टी बिछाने का कार्य प्रारंभ किया गया था किन्तु  गिट्टी बिछाने के बाद भारी वर्षा के चलते एवं भानुप्रतापपुर के उपचुनाव व धान कटाई को देखते हुए सड़क निर्माण कार्य में बाधा पहुँचने के साथ कुछ समय के लिए निर्माण कार्य रोका गया था। इस बीच में मारी क्षेत्र के करीब 13 प्रमुख गांव के ग्रामीणों ने मिलकर  इस सड़क मार्ग को शीघ्र पूर्ण करने का निवेदन ज्ञापन कलेक्टर जिला कोण्डागांव के नाम शंकर लाल सिन्हा एसडीएम केशकाल को प्रेषित करते हुए ग्रामीणों के आवागमन में हो रही परेशानियों को दूर करने का प्रार्थना पत्र मिलने पर उस प्राथना पत्र पर एसडीएम केशकाल ने गम्भीरता पूर्वक लेते हुए निर्माण कार्य से संबंधित ठेकेदार एवं विभागीय अधिकारियों को कार्यालय में बुलाकर अधूरा सड़क निर्माण कार्य जल्दी पूर्ण करने का निर्देश दी। तत्पश्चात विभागीय अधिकारी एवं ठेकेदार द्वारा दिनांक 10/12/2022 से कुएं चौक से लेकर दुसरी परत WBM गिट्टी डालते हुए सड़क के दोनों किनारे मिट्टी पानी डालकर सोल्डर बनाने का कार्य जोरो पर है। दिनांक 15/12/2022 को जिला कोण्डागांव के अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्री शोभराज अग्रवाल ने  निर्माण कार्य स्थल कुएंमारी में दिनाक 15/12/२०२२ को पहुँचकर निर्माण स्थल में उपस्थित ठेकेदार एवं विभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्य से सम्बंधित जानकारी केने के साथ सड़क निर्माण कार्य जल्दी पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।

ठेकेदार सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बटराली से लेकर कुएंमारी तक की पक्की सड़क के साथ डामरीकरण बनाने का कार्य जोरो पर बताया है। इस मार्ग को पूर्ण करने के लिए मार्च महीना 2023 तक पूर्ण होने की सम्भावना जताया है। ठेकेदार श्री  राणा से हमारे मिडिया से चर्चा करते हुए बताया कि इस जनहित विकास कार्यो के लिए जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी तथा मिडिया भाई एवं प्रशासनिक अधिकरियों का पूर्ण सहयोग की आपेक्षा करते हुए जल्दी से जल्दी पक्की सड़क डामरीकरण सड़क बनने का संकल्प दोहराया है। सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर मारी क्षेत्र के 13गाँव के लोगो ने शासन प्रशासन को धन्यवाद ग्यापीत करते हुए आभार व्यक्त किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *