Thursday, March 28

100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने वॉर्नर, सचिन के रिकॉर्ड की भी बराबरी की

डेविड वॉर्नर 10वें खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाया। वह ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।

डेविड वॉर्नर ने लगभग तीन साल बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया है। वह लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे और उन्हें टीम से बाहर करने की बातें भी हो रही थीं। अब वॉर्नर ने अपने बल्ले से सभी का मुंह बंद कर दिया है। मेलबर्न की मुश्किल पिच पर उन्होंने अपनी टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया है और टेस्ट क्रिकेट में अपने 8000 रन भी पूरे कर लिए हैं। वह अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। वहीं, दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं, उनसे पहले जो रूट ने ऐसा किया था।

अब तक 73 क्रिकेटरों ने कम से कम 100 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन सिर्फ दस खिलाड़ियों ने अपने 100वें टेस्ट में शतक बनाने की उपलब्धि हासिल की है। इंग्लैंड के कॉलिन कॉड्रे अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे। वह किसी भी देश के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी थे। उनके बाद पाकिस्तान के जावेद मियांदाद ने यह उपलब्धि हासिल की। मियांदाद ने अपने पहले टेस्ट में भी शतक लगाया था और पहले बल्लेबाज थे जिन्होंने अपने पहले और 100वें टेस्ट में शतक लगाया। वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज ने भी यह उपलब्धि हासिल की। ग्रीनिज ने अपने 100वें वनडे में भी शतकीय पारी खेली थी। वह एकमात्र खिलाड़ी थे, जिन्होंने अपने 100वें वनडे और 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाया था। अब डेविड वॉर्नर ने भी यह उपलब्धि हासिल कर ली है। वॉर्नर ने अपने 100वें वनडे में भारत के खिलाफ 2017 में शतक लगाया था।

इंग्लैंड के जो रूट 100वें मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने 100वें टेस्ट में 218 रन बनाए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई रिकी पोंटिंग अपने 100वें टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। पोंटिंग ने 2006 में सिडनी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 120 और 143 रन बनाए थे। अब डेविड वॉर्नर ने भी अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाया है। उनके पास भी दूसरी पारी में शतक लगाकर पोटिंग की बराबरी करने का मौका रहेगा। हालांकि, इसके लिए दक्षिण अफ्रीका को भी दूसरी पारी में रन बनाने होंगे।

ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के एक से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाया है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाज ऐसा कर चुके हैं। अब तक ऐसा कभी नहीं हुआ है, जब किसी बल्लेबाज ने अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाया हो और उसकी टीम को हार का सामना करना पड़ा हो।

अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाज रन टीम विपक्षी टीम मैदान साल
कॉलिन कॉड्रे 104 इंग्लैंड  ऑस्ट्रेलिया बर्मिंघम 1968
जावेद मियांदाद 145 पाकिस्तान भारत लाहौर 1989
गॉर्डन ग्रीनिज 149 वेस्टइंडीज इंग्लैंड सेंट जॉन्स 1990
एलेक स्टेवर्ट 105 इंग्लैंड वेस्टइंडीज मैनचेस्टर 2000
इंजमाम उल हक 184 पाकिस्तान भारत बेंगलुरू 2005
रिकी पोंटिंग 120 ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका सिडनी 2006
रिकी पोंटिंग 143* ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका सिडनी 2006
ग्रीम स्मिथ 131 दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड द ओवल 2012
हासिम अमला 134 दक्षिण अफ्रीका श्रीलंका जोहानिसबर्ग 2017
जो रूट 218 इंग्लैंड भारत चेन्नई 2021
डेविड वॉर्नर 200 ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका मेलबर्न 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *