कोरोना वायरस की धमक के चलते 17 मार्च 2020 को शहीद स्मारक भवन में आयोजित होने वाला कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. आप सब अवगत हैं कि इस महत्वपूर्ण आयोजन में शहीद भगतसिंह के भतीजे किरणजीत सिंह संधू, राजगुरू के पप्रौत्र सत्यशील राजगुरू और सुखदेव के पप्रौत्र विशाल नैय्यर शिरकत करने वाले थे.
अपने अन्य आयोजन की तरह इस आयोजन को भी बेहतर करने के लिए अपना मोर्चा डॉट कॉम और भारत भास्कर की टीम ने खूब मेहनत की थीं. आयोजन में आप सबकी भारी मौजूदगी को लेकर उत्साह भी कायम था, लेकिन अभी स्थितियां सामान्य नहीं है.
स्थितियों के सहज होते ही हम नई तिथि की घोषणा करेंगे.
अपना स्नेह कायम रखिएगा.