*खाद्यमंत्री अमरजीत भगत के संज्ञान में आने पर रायपुर पुलिस के मदद से बचाई जान*
*कोयम्बटूर के सिंगलूर पुलिस थाना में मजदूर रामप्रसाद सुरक्षित*
*पुलिस के देखरेख में मजदूर रामप्रसाद का हो रहा इलाज*
*जल्द लाया जाएगा छत्तीसगढ़*
रायपुर, 12 नवम्बर 2022/ छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर जिले के सीतापुर अंतर्गत भरतपुर निवासी कमाने खाने चेन्नई गए मजदूर रामप्रसाद पर अज्ञात लोगो द्वारा हथियारों से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। खाद्य मंत्री एवं सीतापुर के विधायक श्री अमरजीत भगत ने मजदूर पर हमले की जानकारी संज्ञान में आते ही तत्काल बचाव व मदद पहुचने के लिए प्रभावी पहल की, जिसके चलते रायपुर पुलिस की मदद से मजदूर रामप्रसाद को सुरक्षित बचा लिया गया है। मजदूर रामप्रसाद को कोयम्बटूर के सिंगलूर थाना में सुरक्षित रखा गया तथा पुलिस के देखरेख में मजदूर रामप्रसाद का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है।
मंत्री श्री भगत ने कहा कि पुलिस की मदद से जल्द ही मजदूर रामप्रसाद को छत्तीसगढ़ लाया जाएगा।