जगदलपुर, 11 नवंबर 2022/ कलेक्टर श्री चंदन कुमार द्वारा ग्राम पंचायत तुरेनार स्थित महात्मा गांधी रूरल इन्डिस्ट्रीयल पार्क का भ्रमण शुक्रवार को किया गया। वहां निर्माण हो रहे शेड का अवलोकन कर सभी शेड को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिले के पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, उद्यानिकी विभाग, कृषि महाविद्यालय, उद्यानिकी विभाग, महाविद्यालय वन विभाग को आजीविका गतिविधि हेतु उपकरणों की स्थापना का कार्य शीघ्रता से करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी गतिविधियां दिसम्बर तक प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता श्री आरएस नेताम, संयुक्त कलेक्टर श्री हितेश बघेल, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता श्री पीडी देवांगन, जगदलपुर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गौतम पटेल, एनआरएलएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राजकुमार देवांगन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
बैंकर्स की बैठक में एनआरएलएम के अंतर्गत अधिकाधिक महिला समूहों को लाभान्वित करने पर बल
सीईओ जिला पंचायत ने बैंकर्स को दिए निर्देश जगदलपुर 16 जनवरी 2025/ कलेक्टर श्री हरिस एस के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बस्तर श्री प्रतीक जैन की अध्यक्षता में बुधवार…