जगदलपुर। कलेक्टर चंदन कुमार ने रविवार को जिले में चल रहे सड़क विकास कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बस्तर जिले को ओडिसा राज्य से जोडऩे वाले बकावंड-कऱपावंड-कोलावल और जगदलपुर शहर के बाईपास सड़क मार्ग के पुन: निर्माण कार्य का निरीक्षण कर समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। सीमावर्ती सड़क बकावंड-कऱपावंड-कोलावल 21 करोड़ 44 लाख की लागत से 26 किमी लम्बा मार्ग का निर्माण किया जा रहा है।कलेक्टर कुमार ने सड़क निर्माण को दिसंबर माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने ओडि़सा राज्य की सीमा तक जाकर सड़क विकास कार्य का अवलोकन किया। इसके उपरांत लगभग 41 करोड़ की लागत से 19.29 किमी लम्बा जगदलपुर बाईपास सड़क मार्ग के पुन: निर्माण कार्य का अवलोकन कर जून माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एके सिंह, एसडीओ आर के बतरा, देवांगन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
हम खुश है कि पक्के आवास में रहेंगे: बिरहोर श्यामलाल और सुनीता को मिला पीएम आवास
रायपुर । कोरबा जिले के पाली ब्लॉक के अंतर्गत डूमरकछार निवासी पीवीटीजी श्यामलाल बिरहोर का कहना है कि हम पांच पीढ़ी से यहां रह रहे हैं। गरीबी इतनी थी कि…