
दसपुर,कांकेर। सायबर सेल कांकेर में प्रार्थी रोहित कुमार सलाम ग्राम सारण्डा सरोना द्वारा लिखित आवेदन पेश किया कि प्रार्थी के द्वारा केडिट कार्ड एक्टीवेट कराने के लिए कस्टमर केयर में फोन किया गया था कस्टमर केयर को केडिट कार्ड एक्टीवेट कराने के लिए अपना 16 अंको का नम्बर बताया गया था जिससे उनके खाता से 234730/- कट गया था। प्रार्थी द्वारा गुगल में जिस कस्टमर केयर में सर्च किया गया था वह नम्बर फर्जी था तब प्रार्थी द्वारा सायबर सेल कांकेर में ऑनलाईन फ्रॉड की शिकायत दर्ज किया गया। जिस पर सायबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये दिनांक 13.10.2022 को तत्काल कार्यवाही किया गया। जिस पर लगातार बैंकेा से अपडेट की कार्यवाही करते हुये प्रार्थी की उक्त रकम को सबसे पहले होल्ड की कार्यवाही किया गया। फिर दिनांक 25.10.2022 को उक्त 234730/- प्रार्थी की खाता में वापस कराया गया है। सम्पूर्ण राशि वापस होने से प्रार्थी द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष उपस्थित होकर सायबर सेल कांकेर पुलिस को धन्यवाद प्रेषित किया ।