कांग्रेसीयों ने मनाया 23 वां राज्य स्थापना दिवस, 2201 दीयों को प्रज्वलित कर राजीव भवन (कांग्रेस भवन)  को किया रोशन

छत्तीसगढ़ के 23 वें स्थापना दिवस  के मौके पर दुर्ग जिले के राजीव भवन (कांग्रेस भवन) में 2201 दियों को छत्तीसगढ़ महतारी के आकार में दिप प्रज्वलित कर कांग्रेस भवन के आंगन को रोशन किया गया। दियों के रोशनी के साथ-साथ आकाश दीपों के माध्यम से आकाश को भी रौशन किया गया और आकाश दीपो की तरह हमारा प्रदेश नित ऊंचाइयों को छूता रहे ये ईश्वर से प्रार्थना की।

उक्त कार्यक्रम जिला युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष जयंत देशमुख के नेतृत्व में आयोजीत किया गया था। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से  महापौर निर्मल कोसरे,( ज़िला अध्यक्ष ज़िला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण), मुकेश चंद्राकर (ज़िला अध्यक्ष ज़िला कांग्रेस कमेटी भिलाईं), क्षितिज चंद्राकर (प्रदेश अध्यक्ष एआईपीसी), राजेश यादव सभापति नगर पालिका निगम दुर्ग,गया प्रसाद पटेल (अध्यक्ष शहर जिला कांग्रेस), संदीप वोरा (महासचिव छ.ग. युवा कांग्रेस), सन्नी साहू (सचिव छ.ग. युवा कांग्रेस), अनूप वर्मा (सचिव प्रदेश युवा कांग्रेस छ. ग.), अजय मिश्रा, सुशील भारद्वाज, राज कुमार पाली, अहमद रजा चौहान वीजेंद्र भारद्वाज, बिट्टू कसार  सहित सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहें।

 इस कार्यक्रम के बाद कांग्रेसीयों ने मौजूदा भूपेश सरकार के द्वारा जनहीत में किए जा राहे कार्यों की सरहाना की और कहा की मौजूद भूपेश सरकार के द्वारा विलुप्ती होती जा रही छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृती के पुनर्स्थापित करने का जो कार्य किया जा रहा है, उससे छत्तीसगढ़ वासीयों के अंदर अपने संस्कृती और परंपरा को लेकर नया विश्वास जागा है।

इस कार्यक्रम में विक्रांत ताम्रकार, हेमंत साहू,  अनिल देशमुख, अशोक मिश्रा,, गोपी निर्मलकर,धर्मेश देशमुख, आकाश सेन, कमलनारायण देशमुख, दिपांशु यादव, यशवंत देशमुख, खुमान निषाद, नविन वर्मा, निलम मार्कण्डेय, दिपेश वर्मा, तुषार वर्मा, सिदार्ध देशमुख, रोहित गायकवाड, कय्यूम खान, पंकज सिंह, आकाश राजपूत, दिपक निर्मलकर, एश्वर्य देशमुख, रामा वर्मा,गोपी वर्मा, अंकित साहू, दीप सारस्वत, लव चक्रधारी, अंकित साहू,दीपक जैन,चंद्रमोहन गभने, सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी व युवा कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे व सभी ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस व राज्योत्सव की बधाई दी।

Related Posts

कलेक्टर परिसर के 100 मीटर के परिधि में धरना प्रदर्शन प्रतिबंधित

रायपुर 23 जनवरी 2025/ कलेक्टर परिसर के 100 मीटर के परिधि में धरना प्रदर्शन प्रतिबंधित कर दिया गया है। छत्तीसगढ राज्य निर्वाचन आयोग ने 20 जनवरी को निर्वाचन की घोषणा…

”सुषमा के स्नेहिल सृजन” छंद-मनहरण घनाक्षरी…”ब्रह्मांडीय शिवत्व”

महिमा सत्यम शिव, धरोहर स्वरूप ॐ, शिवत्व ही प्रकृति में, दिव्य वरदान है। जल-थल और नभ, सूर्य चंद्र तारागण, धरा से अंबर तक, ब्रह्मांड प्रदान है। ‘सुषमा’ सुरम्य घाटी, वसुधा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *