राज्य की वर्तमान कांग्रेस सरकार का घोर आदिवासी विरोधी चेहरा सामने आ रहा है जिसमे प्रदेश में हम आदिवसीयों को प्राप्त 32%आरक्छण को, 12% काट दिया गया और इनके नेता पंडित नेहरु जी से लेकर राहुल गांधी तक आदिवासी हमारे साथ होने की बात कहते हैं वहीं इनके छत्तीशगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया ने आदिवासी समाज को उनके साथ नहीं होने का दावा कर रहे हैं पुरा आदिवासी समाज पुनिया जी से पूछता है की बस्तर और सरगुजा मे जो इनके कांग्रेसी विधायक हैं वे कौन हैं किस कौम के हैं क्या इनको आदिवासियों का वोट नहीं मिला इस वर्ष के राज्य उत्सव मे नृत्य दलों का कार्य क्रम को लेकर विरोध किया जा रहा है इसकी वजह वजह से बौखलाहट साफ झलक रही है जारी प्रेस विज्ञप्ति मे शैलेश अटामी ने कहा है की 15 नवंबर को आरक्छण मुद्दे एवं कर्नाटक एवं तमिलनाइडु राज्यों की तरह सदन मे अध्यादेश लाकर स्थाई आरक्छण पर काम करे इसी मांग को लेकरपूरे प्रदेश मे नाकेबंदी किया जायेगा जिसमे पूरी तरह से सड़क मार्ग से लेकर रेल मार्ग अवररुध किया जायेगा
बस्तर अंचल में अब बह रही है विकास की बयार : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
*मुख्यमंत्री श्री साय ने पखांजूर में 254 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन* *पखांजूर-मायापुर सड़क, खेल परिसर, नालंदा परिसर लाइब्रेरी निर्माण की घोषणा* *स्वर्गीय श्री असीम…