Thursday, September 21

कानूनी जागरुकता के माध्यम से नागरिकों को सशक्त करने के लिए विधिक साक्षरता शिविरों का किया गया आयोजन

जगदलपुर, 11 नवंबर 2022/ कानूनी जागरूकता और आउटरीच के माध्यम से नागरिकों का सशक्तिकरण अभियान के तहत जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री आलोक कुमार द्वारा ग्राम सरगीपाल एवं ग्राम लामनी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम में श्री आलोक कुमार द्वारा ग्रामीणों को विधिक सेवा योजनाओं की जानकारी देते हुए निःशुल्क कानूनी सहायता, आदिवासियों के अधिकारों तथा टोनही प्रताड़ना अधिनियम की जानकारी प्रदान की और 12 नवंबर आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत की महत्ता बताते हुए अपने प्रकरणों को नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकृत करवाने हेतु प्रेरित किया गया ।
इसी अभियान के तहत 10 नवंबर को तृतीय अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती निधि शर्मा तिवारी, जगदलपुर द्वारा शहर के महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर में तथा व्यवहार न्यायाधीश श्री अजय सिंह मीणा एवं श्री मनीष कुमार ठाकुर द्वारा वस्तर हाईस्कूल में विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया ।
इन शिविरों के माध्यम से विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कानूनी योजनाओं के साथ-साथ पाक्सो एक्ट एवं बालक बालिकाओं से संबंधित समस्त कानूनी जानकारियां प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *