केशकाल घाट पेच मरम्मत कार्य अधूरा होने पर कलेक्टर/कमिश्नर के निर्देश पर भारी वाहनों पर रोक एक दिन आगे बढ़ा

केशकाल – बस्तर को लाईफ लाईन कहलाने वाले केशकाल घाटी में इन दिनो घाटी के इमली मोड़ के आगे वाला जर्जर सड़क मार्ग को देखते हुए दीपक सोनी कलेक्टर एवं श्याम धामडे जिला कोण्डागांव द्वारा गत् दिन इस मार्ग से कांकेर बैठक कार्यक्रम में भाग लेकर वापस आते समय घाटी के निर्माण स्थल में उपस्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 30 की इंजनियर तथा ठेकेदार एवं एसडीएम केशकाल को निर्देश देते हुए कहा है

 

कि घाटी के इमली मोड़ के नीचे वाला सड़क मार्ग ज्यादा जर्जर होने के चलते पहले निर्धारित समय अवधि को एक दिन आगे बढ़ाते हुए अब घाटी पेच कार्य पिछले 04/11/2022 से लेकर 11/11/2022 तक निर्धारित तारीख को एक दिन आगे बढ़ाते हुये अब 12/11/2022 को पेच वर्क कार्य पूर्ण करने को निर्देश दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विनोद कुमार साहू थाना प्रभारी केशकाल ने मिडिया से चर्चा करते हुए कहा है की कमिश्नर कलेक्टर आईजी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारियो को निर्देश देते हुये केशकाल घाट पेच वर्क मरम्मत कार्य 12/11/2022 को आगे बढ़ाते हुये इस मार्ग से चलने वाली मालवाहक भारी वाहनों की आवागमन एक दिन आगे रोक लगाया गया है। अब इस मार्ग से पिछले एक हफ्ते से भारी वाहनों पर आवागमन दिनांक 13/11/2022 से पुनः चालू होने की जानकारी दी I

Related Posts

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात, विधानसभा में प्रबोधन के लिए दिया न्योता

  0 अप्रैल 2025 के प्रथम सप्ताह में महामहिम पहुँचेंगी छत्तीसगढ़ विधानसभा, राष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ आने का न्यौता किया स्वीकार नई दिल्ली :छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी ने…

85वीं अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, संवैधानिक मूल्यों पर की चर्चा

  0 पटना में आयोजित भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह* *पटना, 20 जनवरी 2025:* छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *