Wednesday, November 29

केसकाल मे सीआरपीएफ व पुलिस जवानों ने निकाली सदभावना व सरदार वल्लभ भाई पटेल की व शहीदों के नाम निकाली सदभावना संदेश जुलूस

 

*केसकाल@* राष्टरीय एकता – सद्भभावना और राष्ट्र भक्ति की प्रेरंणा देते केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 188 वीं बटालियन के नवजवान और छत्तीसगढ पुलिस के केशकाल पुलिस के जवान प्रथम दिवस प्रात: साईकिल पर और द्वितीय दिवस बाईक पर निकल कर केशकाल नगर का भ्रमंण किया….
राष्ट्र की सेवा में जीवन समर्पित कर सर्वस्व न्यौछावर कर देने का जज्बा लिये अनुशासीत जवानों की टोली जंहा से गुजरती है लोग उन्हे सम्मान देते उनका हौंसला अफजोही करते उनके द्वारा दिये जा रहे एकता – सद् भावना – राष्ट्र भक्ति के संदेश को आत्मसात कर रहे है. नि:संदेह जवानों का यह पहल -प्रयास प्रशंसनिय एवं प्रेरक होने के सांथ सांथ अनुकरणींय भी है …
मां भारती के आन- बान -शान के लिये समर्पित जवानों के जज्बे को शत् शत् -नमन !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *