छठ पूजा समिति ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया को दिया छठ पूजा का प्रसाद

बिलासपुर ! छठ पूजा समिति ने रायपुर सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छठ पूजा का प्रसाद दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समिति को सफल आयोजन की बधाई दी और कहा कि बिलासपुर में इस तरह का आयोजन हर वर्ष होता रहे, मैं समयाभाव के कारण नहीं पहुंच सका, छठ पूजा समिति के सचिव अभय नारायण राय एवं कार्यालय सचिव प्रशांत सिंह ने मुख्यमंत्री को प्रसाद दिया।
छठ पूजा समिति ने नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, पूर्व मुख्य सचिव आर.पी.मंडल से भेंटकर प्रसाद दिया। नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया का समिति ने नगर निगम बिलासपुर द्वारा पूर्ण सहयोग करने के लिए आभार भी व्यक्त किया।

Related Posts

कौशल प्रशिक्षण हेतु शिविर का आयोजन 16 दिसम्बर को कोर्रा में

धमतरी । लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना आदि में निःशुल्क प्रशिक्षण संचालित हो रहा है। सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया…

सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रंगोली, पेंटिंग के जरिए शासन की उपलब्धियां को किया जा रहा प्रदर्शित

धमतरी । मुख्यमंत्री विष्णु देव सरकार के एक वर्ष होने के उलब्ध में प्रदेश सहित जिले में भी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *