Sunday, September 15

छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर लिया आर्शीवाद – जिलाध्यक्ष संदीप यदु*

 *छत्तीसगढ़ की बिगढ़‌ती कानून व्यवस्था में हस्तक्षेप करने केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह को लिखा पत्र-*
आज 1 नवम्बर 2022 को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री संदीप यदु ने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना की एवं छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। संदीप यदु ने कहा की हमारा छत्तीसगढ़ आज  22 वर्ष का युवा हो गया है और आज छत्तीसगढ़ के युवा नौजवान  नौकरी के लिए दर दर भटक रहे है। आज छत्तीसगढ़ का बेरोजगार युवा आत्महत्या करने को मजबूर हैं।
इसी के साथ श्री यदु ने केन्द्रीय गृहमंत्री को पत्र लिख कर छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं से अवगत कराया एवं उन्हें  छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पर हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। छत्तीसगढ़ में आये दिन बढ़ रही घटनाओं से छत्तीसगढ़ के लोग भयभीत है एवं यहां लोग अपने घर से बाहर निकलने में भी डरते है। हमारा छत्तीसगढ़ एक शांत प्रदेश है जो अब कांग्रेस राज में अपराध का गढ़ बनता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *