*छत्तीसगढ़िया ओलंपिक: विकासखंड एवं नगरीय क्लस्टर स्तर पर खेलों का आयोजन 27 अक्टूबर से*

*गिल्ली-डंडा, पिट्टुल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो जैसे पारंपरिक खेलों में उत्साह के साथ लोग ले रहे हैं हिस्सा*


रायपुर 27 अक्टूबर 2022/ छत्तीसगढ़ में गांव-गांव परम्परागत खेलों की प्रतियोगिता अब तीसरे चरण में पहुंच गई है। जहां खेलों का आयोजन विकासखण्ड और नगरीय क्लस्टर स्तर पर हो रहा हैं। इन खेलों में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बड़े उत्साह से हिस्सा ले रहे हैं। यह चरण आगामी 10 नवंबर तक चलेगा।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर आयोजित किए जा रहे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के पहले और दूसरे चरण में ग्रामीण और शहरी खेल प्रतिभाओं को मंच मिला। इन चरणों में खेल प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिला। इन खेलों के आयोजन से लोगों को पारंपरिक खेल से जुड़ने और जोड़ने का मौका मिल रहा है। इससे राज्य में खेलों के लिए बेहतर वातावरण का निर्माण हो रहा है।

6 चरणों में आयोजित किए जा रहे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में लेवल-01 राजीव युवा मितान क्लब एवं लेवल- 02 जोन स्तर के सफल आयोजन के बाद लेवल-03 विकासखंड एवं नगरीय क्लस्टर स्तर और इसके बाद जिला, संभाग और राज्य स्तर पर प्रतियोगिताएं होंगी। ग्रामीण क्षेत्र में लेवल 03 की प्रतियोगिता जोन स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी या दल के मध्य आयोजित की जाएगी। प्रत्येक खेल से विजेता प्रतिभागी या दल का आयुवार एवं वर्गवार जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगें। वहीं नगरीय क्लस्टर की प्रतियोगिता में जिन जिलों में नगर निगम हैं वहां पर प्रतियोगिता नगर निगम पालिक निगम मुख्यालय पर नगरीय क्लस्टर स्तर पर आयोजित होगी, जो विकासखंड स्तर के समतुल्य माना जाएगा।

जिले के सभी नगर पंचायतांे तथा नगर पालिका क्षेत्र के जोन स्तर के विजेता सम्मिलित रूप से वर्चुअल नगर पालिक निगम क्षेत्र मंे समाहित मानते हुए किसी उपयुक्त नगरीय निकाय में आयोजित वर्चुअल नगर पालिक निगम मंे निगम स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगें। प्रत्येक खेल से विजेता प्रतिभागी या दल का आयुवार एवं वर्गवार जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में 14 खेलों को शामिल किया गया है। इसके तहत दलीय खेल में गिल्ली डंडा, पिट्टुल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा) और एकल खेल में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मी. दौड़ तथा लंबी कूद की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं।

Related Posts

बीजेपी संगठन मंत्री अजय जामवाल से मिले कुर्मी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष, योजना का नाम यथावत रखने की मांग

  रायपुर ।डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का नाम बदलने से नाराज कुर्मी समाज ने अपनी भावनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी के संगठन महामंत्री अजय जामवाल से मुलाकात की।…

”सुषमा के स्नेहिल सृजन”… छंद -मनहरण घनाक्षरी राम भक्त हनुमान

राम-राम मुख नाम, बसे प्रभु आठों याम, ऐसे हनुमान जी के, साथ रघुनाथ हैं। अलौकिक तेज पुंज,राम-राम की है गूंज, चरणों में राम जी के, झुके सदा माथ हैं। ‘सुषमा’…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *