नई दिल्ली। लोकसभा शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने दिल्ली के जामिया इलाके और शाहीन बाग में हुई गोलीबारी के विरोध में नारा लगना शुरू कर दिया है। सांसद नारा लगा रहे हैं गोली मारना बंद करो। इन सब के बीच सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जामिया के बच्चों पर जुल्म कर रही है मोदी सरकार। ओवैसी ने कहा कि हम तमाम जामिया के बच्चों के साथ हैं। ये हुकूमत बच्चों पर जुल्म कर रही है। ये बेटियों को मार रहे हैं, एक बच्चे की आंख चली गई और इन्हें शर्म नहीं आ रही है। बता दें कि दिल्ली के जामिया इलाके और शाहीन बाग में हुई गोलीबारी की घटनाएं बीते दिनों देखने को मिली। रविवार रात को भी अज्ञात लोगों द्वारा जामिया इलाके में गोलीबारी की गई और इससे पहले दो अन्य घटनाएं भी ऐसी हुई हैं जहां सीएए के खिलाफ विरोध कर रहे लोगों को धमकाने और खुलेआम गोलीबारी करने का मामला सामने आया था।