
0स्व जोगी जी को उक्त वाहन से उतरते देखने लग जाती थी हजारों की भीड़
रायपुर छ.ग. दिनांक 14 अगस्त 2020। राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री स्व अजीत जोगी जी की धर्मपत्नी व कोटा विधायक डॉ रेणु जोगी ने कहा स्व जोगी जी के दुर्घटना के पश्चात उनके जीवनकाल में उनका एम्बुलेंस वाहन उनके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण था। स्व जोगी जी जब कभी भी उक्त वाहन में सवार होकर किसी सभा समारोह में भाग लेने जाते थे तब जोगी जी को उक्त वाहन से उतरते देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ लग जाती थी एक प्रकार से जोगी जी का उक्त वाहन आकर्षण हुआ करता था। जोगी जी के निधन के पश्चात उनके ईच्छानुसार उक्त वाहन को जोगी परिवार के द्वारा जोगी जी की स्मृति में GPM जिले की जनता को भेंटकर समर्पित किया गया है जो अब गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की जनता की स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवा के काम आएगा। इसके अतिरिक्त जोगी जी के दो व्हीलचेयर को भी जोगी परिवार के द्वारा भेंट किया गया जो लोगों के काम आ सके। उक्त वाहन के सुचारू रूप से संचालन एवं संधारण के लिए मरवाही में 15 सदस्यीय एक ट्रस्ट का गठन भी किया हैं। जिसमें प्रमुख रूप से श्रीमती बून्द कुवंर मास्को, देवकी ओट्टी, पुश्पेष्वरी सिंह, भगवती र्पोते, पुष्पा टाडिया, राम शंकरराय, सुनील गुप्ता, प्रताप भानु, गणेश पाण्डेय, कैप्टन राम भजन, विजय चौबे, गंगा केसरी, विरेन्द्र बघेल, अजुर्न सिंह, अर्जुन मार्को, दयाराम पाव सम्मलित है ।