üसंवाददाता राम कृष्णा बैरागी
किरंदुल – छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग के रूप में प्रदेश के प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ियों को शीघ्र ही अंतराष्ट्रीय T20 फॉर्मेट में बड़ी सौगात मिलने जा रही है। IPL की तर्ज पर होने वाले CPL- T20 क्रिकेट मुकाबलों के लिए प्रदेश के सभी 28 जिलों से चयन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है, 2 जिलों का एक प्रभारी बनाया गया है, जो अपने जिलों में ट्रॉयल प्रतियोगिता करा कर खिलाड़ियों का चयन कर रहें हैं,
इस विषय में दंतेवाड़ा कांग्रेसी स्पोर्ट सेल के जिला अध्यक्ष बिप्लव मल्लिक ने कहा है कि इस टूर्नामेंट से बस्तर के अच्छे खिलाड़ियों को दंतेवाड़ा बीजापुर और सुकमा के बच्चे को रायपुर में खेलने का मौका मिलेगा
यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के तत्वाधान में आयोजित की जा रही है, इस प्रतियोगिता के मुख्य संरक्षक मान. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी, संरक्षक श्री टी.एस. सिंह जी एवं पथप्रदर्शक श्री मोहन मरकाम प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कांग्रेस होंगे। कई प्रदेशों ने अपने राज्य में क्रिकेट को बढ़ावा व अपने खिलाड़ियों को बड़े अवसर प्रदान करने यह लीग प्रतियोगिता प्रारम्भ की है, अब यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ में भी प्रारम्भ कर रहे हैं, इसके लिए *BCCI, IPL कमेटी और CSCS* को प्रस्ताव भेजा जा चुका है, इस प्रतियोगिता के प्रारम्भ होने से हमारे प्रदेश के खिलाड़ी भी IPL और देश के लिए खेल सकेंगे, यह प्रतियोगिता मार्च में प्रस्तावित की गई है, जिसके लिए प्रदेश भर में जोरों की तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई है, इस प्रतियोगिता में प्रदेश की कुल 8 टीमों में सिर्फ छत्तीसगढ़ के चयनित प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को ही अवसर मिल सकेगा।