रायगढ़, 11 नवम्बर 2022/ समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत विभागीय मान्यता प्राप्त एवं अनुदानित संस्थाओं के साथ-साथ समाज कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं में निवासरत हितग्राहियों के संरक्षण एवं नियमित स्वास्थ्य संबंधी देखभाल के लिए सक्षम रायगढ़ अभियान के अंतर्गत हेल्थ वेडनेसडे थीम पर 9 नवम्बर 2022 को स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
हेल्थ वेडनेसडे कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक बुधवार को संस्थागत वृद्धों एवं दिव्यांगजनों का विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यकतानुसार नि:शुल्क औषधियों का वितरण कर हेल्थ रिकॉर्ड रखा जायेगा। स्वास्थ्य परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर 08 वृद्धजनों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया जाकर 21 वृद्धजनों को चश्मा प्रदाय किये जाने के लिए पंजीयन किया गया। साथ ही 07 वृद्धों को मधुमेह संबंधी बीमारियों का इलाज जिला चिकित्सालय में कराये जाने के लिए चिन्हित किया गया। इसी प्रकार संस्थागत दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाकर उनका उचित देखभाल किया जा सकेगा। 01 अक्टूबर 2022 से प्रारम्भ पुरखा के सुरता कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे वर्ष भर वृद्धजनों की देखभाल किये जाने का संकल्प समाज कल्याण विभाग द्वारा लिया गया। हेल्थ वेडनेसडे के सफल आयोजन के लिए समाज कल्याण विभाग से संबद्ध संस्था बापू की कुटिया रिहैब फाउण्डेशन, उम्मीद विशेष विद्यालय-उन्नायक सेवा समिति, घरौंदा गृह रायगढ़, प्रांजल विशेष विद्यालय सारंगढ़, उम्मीद विद्यालय बरमकेला, अंधमूक बधिर विशेष विद्यालय नंदा सरकुलेशन संस्थान तमनार, जय बुढ़ी माई समिति कोसमनारा रायगढ़, असीम छाया वृद्धाश्रम रायगढ़ में निवासरत सभी कर्मचारियों, वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों ने विशेष सहभागिता दी। हेल्थ वेडनेसडे कार्यक्रम के आयोजन से लगभग 250 से अधिक दिव्यांग बच्चों एवं 50 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सेवा से लाभान्वित किया गया।
मुख्यमंत्री की पहल पर सुगमता से हो रही है धान की खरीदी
*खरीदी व्यवस्था का लगातार की जा रही है मॉनीटरिंग* *राज्य में अब तक 42.83 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी* *धान खरीदी के एवज में 9.14 लाख किसानों को…