जगदलपुर, 31 अक्टूबर 2022/ राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जगदलपुर में एकता दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ शहीद पार्क से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से गुरुनानक चैक, संजय बाजार, चांदनी चैक होते हुए शहीद पार्क तक आयोजित की गई। एकता दौड़ में संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, पुलिस महानिरीक्षक श्री सुंदरराज पी, कलेक्टर श्री चंदन कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश सर्वे, नगर निगम आयुक्त श्री दिनेश नाग सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, स्कूली विद्यार्थी, एवं नागरिक शामिल हुए।