बीजापुर 02 नवम्बर 2022 -खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान की खरीदी 1 नवम्बर 2022 से किया गया है। जिले में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी के दौरान आने वाली समस्याएं, शिकायत प्राप्त एवं निराकरण किये जाने हेतु जिला कार्यालय बीजापुर में कंट्रोल रुम (फोन नम्बर 07853-220223) एवं राज्य स्तरीय कॉल सेंटर नम्बर 1800-233-3663, 112 एवं 1967 में ग्रामीण/किसान कॉल/फोन करके धान खरीदी हेतु अपनी समस्याएं/शिकायत दर्ज करा सकते है। उक्त कंट्रोल रुम हेतु प्रभारी अधिकारी, श्री ऋषिकेश सिदार, जिला रोजगार अधिकारी, जिला बीजापुर को नियुक्त किया गया है।
जिला एवं राज्य स्तरीय कॉल सेंटर नंबर जारी