नगर पालिका परिषद किरन्दुल में कांग्रेस का परचम लहराया
किरंदुल. (आर के बैरागी)लौह नगरी किरन्दुल के नगर पालिका परिषद किरन्दुल के 18 वार्डों में से 10 वार्ड पार्षदों की सीट पर कांग्रेस ने एकतरफा विजय हासिल किया। भाजपा को जहां 3 सीटों पर ही संतोष करना पडा वहीं पिछली बार सत्ता पर रही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मात्र 1 सीट पर ही जीत सकी। 4 वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशियों पर जनता ने भरोसा जताया। वार्ड नं. 16 में कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी बालसिंह लगातार चौथी बार पार्षद निवार्चित हुए हैं। इसी तरह वार्ड 17 के कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश प्रसाद भी लगातार चौथी बार जीते हैं। वार्डवार नतीजे इस प्रकार रहे :-
वार्ड क्र. विजयी प्रत्याशी निकटतम प्रत्याशी जीत का अंतर
01 रत्नी मंडावी (कांग्रेस) अलका पटेल (सीपीआई) 107
02 मृणाल राय (कांग्रेस) कचरू बैगा (सीपीआई) 175
03 राम किशोर (भाजपा) लोमस कुमार (कांग्रेस) 165
04 अमृत टण्डन (कांग्रेस) किशोर कुमार रामटेके (भाजपा) 173
05 सुरेश लीला पात्रे (कांग्रेस) श्याम कुंवर रामटेके (भाजपा) 86
06 राजेन्द्र मृणाल राय (कांग्रेस) तृप्ति अरोडा (भाजपा) 16
07 राजू छालीवाल (भाजपा) नर्गिस साहू (कांग्रेस) 117
08 निधि संदीप जायसवाल (भाजपा) एन दुर्गा राव (निर्दलीय) 94
09 शैलेन्द्र सिंह (निर्दलीय) मनोज छालीवाल (भाजपा) 57
10 अब्दुल हमीद सिद्दकी (निर्दलीय) अनिल राजीमोल (सीपीआई) 72
11 भानवती नाग (सीपीआई) बिन्दु विमल (निर्दलीय) 40
12 अशोक कश्यप (निर्दलीय) लीलाधर (सीपीआई) 61
13 कीर्तनी राणा (कांग्रेस) मीरा तिवारी (भाजपा) 16
14 गायत्री साहू (कांग्रेस) 91 वोट विश्वनाथ साहू (निर्दलीय) 90 वोट 01
15 ईला पटेल (निर्दलीय) नीता साहू (सीपीआई) 22
16 बालसिंह कश्यप (कांग्रेस) कविता गुरू (सीपीआई) 212
17 दिनेश कुमार प्रसाद (कांग्रेस) ए. अनिल (सीपीआई) 03
18 राजू कुंजाम (कांग्रेस) विजय कुमार सोढी (भाजपा) 03