नेहरू युवा केन्द्र ने 40 गांवों में चलाया स्वच्छता अभियान

कवर्धा, 07 नवम्बर 2022। नेहरू युवा केंद्र कवर्धा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) एवं यूनिसेफ छत्तीसगढ के संयुक्त तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी श्री सौरभ कुमार निषाद के मार्गदर्शन में जिले के चारों विकासखंडों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत प्रत्येक राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ने अपने-अपने 5 फोकस गांवां में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्कूल, आंगनबाड़ी, सार्वजनिक स्थल, दर्शनीय स्थल की सफाई की एवं प्लास्टिक एकत्र किया एवं इसका सही रूप से निष्पादन किया। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत 5 दिनों में नेहरू युवा केंद्र द्वारा 40 गांवों में अलग-अलग स्थानों पर साफ-सफाई की गई एवं प्लास्टिक एकत्र कर उसे निष्पादित किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों एवं युवाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया साथ ही  मास्क, टोपी, हैंड ग्लव्स, कचरा संग्रहण के लिए पॉलीबैग का वितरण किया गया। स्वच्छता कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र कवर्धा के जिला युवा अधिकारी, सभी ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं विभिन्न युवा मंडल के सदस्य, सरपंच, पंच, ग्रामवासी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।

Related Posts

मुख्यमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु 20 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित

जगदलपुर । मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत सभी वर्गों के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण मॉड्यूल एम्प्लाएबल स्किल (एमईएस) कोर्सेस के अंतर्गत सहायक इलेक्ट्रीशियन एवं ऑटोमेटिक सर्विस टेक्नीशियन (वाहन रिपेयर) ट्रेड में कक्षा…

अंत्योदय स्वरोजगार एवं आदिवासी स्वरोजगार योजनांतर्गत 28 नवंबर तक आवेदन आमंत्रित

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम रायपुर द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में छोटे-छोटे व्यवसायियों को आर्थिक सहायता करने हेतु निगम की बैंक प्रवर्तित योजना अनुसूचित जाति…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *