कांकेर , शिवसेना प्रदेश महासचिव चन्द्रमौली मिश्र ने कहा है कि प्रदेश कि सरकार द्वारा प्रदेश मे मतपत्रों से चुनाव कराकर वर्तमान मे छत्तीसगढ़ राज्य मे हुऐ त्रिस्तरिय पंचायत चुनाव मे सत्ताधारी दल के सदस्यों को चुनाव जिताने हेतु प्रशासन से मिलीभगत कर मतपत्रों मे छेड़छाड़ कर व्यापक पैमाने पर धाधंली किया गया है विदीत हो कि कांकेर जिला के जिला पंचायत छेत्र क्रमांक 09 से पराजित प्रत्याशी को मिले मतों से छेड़छाड़ कर मतों को निरस्त कराकर कांग्रेस समर्थीत प्रत्याशी को विजयी करवाया गया | जिसकी शिकायत जिला पंचायत कांकेर छेत्र क्रंमाक 09 कि प्रत्याशी रही नर्मदा नायक ने चुनाव अधिकारी दुर्गुकोंदल को किया है अगर निष्पक्ष जांच नही किया जाता है तो शिवसेना द्वारा न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जावेगा |