कवर्धा, 07 नवम्बर 2022। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा किए गए घोषणा अनुसार छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग द्वारा ’’परिवहन सुविधा केन्द्र मार्गदर्शिका-2022’’ जारी किया गया है। इस प्रकार कवर्धा जिले के लिए लर्निंग लायसेंस बनाने के लिए 18 परिवहन सुविधा केन्द्र को प्राधिकृत करते हुए स्थापित किया जाएगा। जिसके पालन में कबीरधाम जिले के अंतर्गत आने वाले तहसील पंडरिया, बोड़ला एवं कवर्धा में 15 परिवहन सुविधा केन्द्र प्राधिकृत करते हुए स्थापित किए गए है। शेष 3 परिवहन सुविधा केन्द्र के लिए कवर्धा जिले के सहसपुर लोहारा तहसील में प्राधिकृत करते हुए स्थापित किया जाएगा। जिसके लिए जिला परिवहन कार्यालय, में इच्छित अर्हतादायी आवेदक 200 रूपए विहित शुल्क जमा कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
जिला परिवहन अधिकारी श्री एम. एल. साहू ने बताया कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर शाम 5ः30 बजे तक निर्धारित किया गया है। सुविधा केन्द्र के लिए जिले के स्थानीय निवासी को ही प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन केवल सहसपुर लोहारा तहसील के अंतर्गत परिवहन सुविधा केन्द्र खोले जाने के लिए स्वीकार किए जाएंगे अन्य तहसील के लिए नहीं। आवेदन शुल्क किसी भी दशा में वापसी योग्य नहीं होगा।
”सुषमा के स्नेहिल सृजन”… छंद -मनहरण घनाक्षरी राम भक्त हनुमान
राम-राम मुख नाम, बसे प्रभु आठों याम, ऐसे हनुमान जी के, साथ रघुनाथ हैं। अलौकिक तेज पुंज,राम-राम की है गूंज, चरणों में राम जी के, झुके सदा माथ हैं। ‘सुषमा’…