कबीरधाम जिला मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम घुघरी कला आज भी विकास की राह जोह रहा है आज से 6 वर्ष पूर्व सन् 2014 में यहां खाद्य गोदाम के भवन का निर्माण कराया गया था जिसका आज तक उपयोग ग्रामवासी नहीं कर पाए हैं और भवन खंडहर के रूप में तब्दील हो गया है ग्राम से 500 मीटर की दूरी पर स्थित मिडिल स्कूल भवन आज पर्यंत पक्की सड़क के लिए तरस रहा है ज्ञात हो कि घुघरी कला केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित रुर्बन एरिया में आता है जिसके तहत ग्राम में शहर की तरह संपूर्ण सुविधा ग्राम वासियों को प्राप्त हो सके ऐसी परि कल्पना के लिए केंद्र सरकार ग्राम पंचायत को करोड़ों रुपया मुहैया करा रही है परंतु जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार की उदासीनता के कारण आज पर्यंत इस ग्राम के बच्चों को स्कूल जाने के लिए पक्की सड़क उपलब्ध नहीं हो पाई है ।
फलत:बरसात के दिनों में विद्यार्थी और शिक्षक गंदी नालियों एवं पथरीले कच्ची सड़क से गिरते स्कूल पहुंचते हैं ग्राम वासियों से हमारे संवाददाता ने इस विषय में चर्चा की तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में विगत 10 वर्षों से जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन से निवेदन किया जा रहा है परंतु आज तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया इस ग्राम से सकरी डायवर्सन नहर गुजरता है जिससे घुघरी कला के नीचे स्थित ग्राम परसवारा पिपरिया धर्मपुरा किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध होती है परंतु इससे घुघरीकला के किसानों के खेतों में सिंचाई नहीं हो पाती इस संबंध में ग्राम वासियों ने कृषि विभाग के अधिकारियों से निवेदन किया था अधिकारीगण क्षेत्र का निरीक्षण किए और आगे का कार्य अभी तक शून्य है ग्राम में पर्याप्त गोचर भूमि उपलब्ध है परंतु अतिक्रमण के चपेट में गोचर भूमि का सही उपयोग नहीं हो पा रहा है अतिक्रमण हटाने के लिए भी कई बार आवेदन दिया गया पर अभी तक नहीं हटाई गई राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना नरवा गरवा घुरवा बारी के लिए यह सर्वोत्तम गांव साबित हो सकता है क्योंकि यहां पर भूमि पर्याप्त है परं ना लें तथा गोचर भूमि में अतिक्रमण होने से ग्रामवासी यहां परेशानियों का सामना कर रहे हैं
ग्राम में बिजली का खंबा खेत में गिरता हुआ दिखाई दे रहा है पर बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी इस ओर देखने का प्रयास नहीं कर रहे हैं दुर्घटना कभी भी घटित हो सकती है कुल मिलाकर ग्राम पंचायत जिला जिला मुख्यालय से नजदीक होते हुए तथा पर्याप्त संरचना एवं प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर होते हुए भी विकास के लिए जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के लिए तरस रहा जिला प्रशासन के द्वारा साप्ताहिक बैठक में संबंधित अधिकारी इन विषयों को जिलाधीश के समक्ष प्रस्तुत करते हैं या नहीं यह समझ से परे है अन्यथा आज तक इन मूलभूत सुविधाओं से घुघरी कला के निवासी वंचित नहीं होते