प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु शिक्षकों के लिए साक्षात्कार (वाक इन इंटरव्यू) 11,12 एवं 13 नवंबर को

बीजापुर 09 नवम्बर 2022- जिला बीजापुर के पात्र विद्यार्थियों को सीजीपीएससी, बैंकिंग, रेल्वे, कर्मचारी चयन आयोग, सीजी व्यापंम सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु भाषा हिन्दी, अंग्रेजी, छत्तीसगढ़ी, सामान्य अध्ययन, विज्ञान, गणित एवं तार्किक योग्यता जैसे विषयों के लिए पात्र शिक्षकों का साक्षात्कार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय बीजापुर में आयोजित की गई है। जिसके लिए 11 नवंबर को भाषा (हिन्दी, अंग्रेजी, छत्तीसगढ़ी), 12 नवंबर को सामान्य अध्ययन एवं 13 नवंबर को विज्ञान, गणित एवं तार्किक योग्यता विषय हेतु साक्षात्कार ली जाएगी। इच्छुक एवं पात्र अर्हताधारी अभ्यर्थी निर्धारित एवं वाछिंत दस्तावेजों के साथ निर्धारित दिनांक को सुबह 10 बजे तक उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। उक्त साक्षात्कार के लिए वृस्तृत जानकारी नियम एवं शर्तें, पात्रता, मानदेय, आवेदन का प्रारूप सहित आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी बीजापुर जिले की वेबसाइट www.bijapur.gov.in पर अपलोड की गई है। जिसका अवलोकन किया जा सकता है। इसके अलावा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय बीजापुर के सूचना पटल पर भी चस्पा किया गया है।

Related Posts

कलेक्टर परिसर के 100 मीटर के परिधि में धरना प्रदर्शन प्रतिबंधित

रायपुर 23 जनवरी 2025/ कलेक्टर परिसर के 100 मीटर के परिधि में धरना प्रदर्शन प्रतिबंधित कर दिया गया है। छत्तीसगढ राज्य निर्वाचन आयोग ने 20 जनवरी को निर्वाचन की घोषणा…

”सुषमा के स्नेहिल सृजन” छंद-मनहरण घनाक्षरी…”ब्रह्मांडीय शिवत्व”

महिमा सत्यम शिव, धरोहर स्वरूप ॐ, शिवत्व ही प्रकृति में, दिव्य वरदान है। जल-थल और नभ, सूर्य चंद्र तारागण, धरा से अंबर तक, ब्रह्मांड प्रदान है। ‘सुषमा’ सुरम्य घाटी, वसुधा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *