Thursday, March 28

बस्तर कमिश्नर श्याम धावड़े एवं आईजी सुंदरराज पी. की अध्यक्षता…

0 अंतरराज्यीय सीमा पर अपराध रोकने जिलों के कलेक्टर व एसपी ने दी व्यवस्था की जानकारी
कांकेर। विधानसभा भानुप्रतापपुर के उप निर्वाचन के संबंध में शुक्रवार को कांकेर में बस्तर संभाग के कमिश्नर श्याम धावड़े एवं पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. की अध्यक्षता में अंतरराज्यीय सीमावर्ती जिला समन्वय की बैठक हुई। इसमें धमतरी, कोंडागांव, नारायणपुर, मानपुर-मोहला के कलेक्टर, एसपी एवं महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिला के पुलिस अधिकारी शामिल हुए। बैठक में कानून एवं व्यवस्था संबंधी तैयारियों के संबंध में विस्तार से चर्चा किया गया एवं कमिश्नर व आईजी द्वारा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कमिश्नर श्याम धावड़े ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा निर्वाचन की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है, जिसका पालन सुनिश्चित किया जाए। असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाए। राजस्व एवं पुलिस अधिकारी अपने दायित्वों का भली-भांति निर्वहन करें। मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन तथा मतदान केंद्रों का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाए। मतदान केंद्रों में दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प की व्यवस्था हो, अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन का अच्छा प्रशिक्षण दिया जाए। संपत्ति विरूपण की कार्रवाई की जाए। चुनाव के लिए नियुक्त सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने-अपने दायित्वों का भली भांति निर्वहन करते हुए बेहतरीन ढंग से कार्य करें। बैठक में धमतरी कलेक्टर पीएस एल्मा, नारायणपुर कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी, मोहला-मानपुर कलेक्टर एस. जयवर्धन तथा पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा, कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, बालोद पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव, पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर, पुलिस अधीक्षक मोहला-मानपुर यदुवल्ली अक्षय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर पुष्कर शर्मा, अपर कलेक्टर सहित जिला निर्वाचन कार्यालय कांकेर के अधिकारी-कर्मचारी एवं विभिन्न नोडल अधिकारी भी उपस्थित थे। पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी द्वारा अंतरराज्यीय व अंतर जिला सीमा में सतत निगरानी बरतने पर जोर दिया। उनके द्वारा बॉर्डर पर चेक पोस्ट लगाने एवं अन्य तैयारियों के संबंध में जानकारी ली गई तथा अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में उपस्थित जिलों के कलेक्टर एवं एसपी ने भी अपने-अपने सुझाव रखे एवं अपने जिले के बॉर्डर क्षेत्र में किए जा रहे कानून व्यवस्था की जानकारी दी। कांकेर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कहा जो भी निर्देश दिए गए हैं, उनका पालन करते हुए भानुप्रतापपुर उप निर्वाचन को सुचारू रूप से संपन्न कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *