बाल श्री उपाधि से सम्मानित होंगे सैकड़ों विद्यार्थी

छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन ने की कार्यक्रम की पूर्ण तैयारी
आयोजन का लाइव प्रसारण यूट्यूब चैनल के माध्यम से किया जाएगा
पिथौरा।  विद्यार्थियों के लिए बहुप्रतीक्षित 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन द्वारा बाल श्री पुरस्कार से विभिन्न विधाओं में पारंगत विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।  इस हेतु संगठन द्वारा विशेष तैयारी की जा रही है। गुरु तेज बहादुर धर्मशाला में आयोजित उक्त आयोजन का लाइव प्रसारण यूट्यूब चैनल के माध्यम से किया जाएगा।
     कार्यक्रम में जिले के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।  विभिन्न विद्यालयों से पंजीकृत लगभग 250  विद्यार्थियों का चयन किया जा चुका है। जो विभिन्न विधाओं में पारंगत हैं। ऐसे विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन द्वारा 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर बाल श्री पुरस्कार की उपाधि से सम्मानित करते आ रही है। छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के जिलाध्यक्ष बलराज नायडू  एवं ब्लॉक अध्यक्ष गौरव चंद्राकर ने बताया कि बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी वृहत स्तर पर बाल दिवस का आयोजन यूनियन द्वारा किया जा रहा है। इस हेतु तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिले के अनेक प्रतिभावान विद्यार्थी अपनी विभिन्न विधा जैसे शिक्षा, स्काउड – गाइड, रंगोली, गायन, गीत – संगीत, नृत्य, विज्ञान, चित्रकला, नृत्य का मंचन कर दर्शकों का मन मोह लेंगे, जिले के अनेक विद्यालयों से विद्यार्थियों की प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि उक्त आयोजन में विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन हेतु अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

Related Posts

कलेक्टर परिसर के 100 मीटर के परिधि में धरना प्रदर्शन प्रतिबंधित

रायपुर 23 जनवरी 2025/ कलेक्टर परिसर के 100 मीटर के परिधि में धरना प्रदर्शन प्रतिबंधित कर दिया गया है। छत्तीसगढ राज्य निर्वाचन आयोग ने 20 जनवरी को निर्वाचन की घोषणा…

”सुषमा के स्नेहिल सृजन” छंद-मनहरण घनाक्षरी…”ब्रह्मांडीय शिवत्व”

महिमा सत्यम शिव, धरोहर स्वरूप ॐ, शिवत्व ही प्रकृति में, दिव्य वरदान है। जल-थल और नभ, सूर्य चंद्र तारागण, धरा से अंबर तक, ब्रह्मांड प्रदान है। ‘सुषमा’ सुरम्य घाटी, वसुधा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *